6 month Certificate course in Community Health under NHM

New GIF

Updated Date: 01/07/2025

Author :- Course Wala

हेल्लो हम यहां सीसीएच कोर्स के 6 माह और 01 वर्ष के बारे में विस्तार से जानेंगे कौन-कौन से राज्य NHM के तहत करा रहे है। और जहां नहीं कराया जा रहा वहां अन्य क्या विकल्प है उनके बारे में भी जानेगे। जिससे CCH कोर्स किया जा सके। 

 

वर्तमान में उत्तर भारत के कुछ राज्य जैसे - मध्य प्रदेश और राजस्थान में राज्य सरकार के द्वारा NHM के तहत कम्युनिटी हेल्थ में 06 माह का ब्रिज कोर्स कराया जाता है। 

इसके पूर्व इन्हे CBT यानि कंप्यूटर बैसेड टेस्ट देकर पास और मेरिट में आना आवश्यक होता है।  

अन्य विकल्प के रूप में अगर आपने GNM या Bsc Nursing किया और CCH करने के इच्छुक है तो 01 वर्षीय सीसीएच (भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान) से कर सकते है। जो बिहार और उतराखण्ड सहित अन्य राज्यों में CHO यानि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर विज्ञापन के अनुसार मान्य है। 

 

बाकि प्रमुख जानकारी नीचे दी गई है अन्य और एडमिशन के ऑनलाइन इन्क्वायरी कर सकते है।  

 

Course Certificate in Community Health (CCH)
Duration01 Year
Fee15000-17500/-
EligibilityGNM, Bsc Nursing, BAMS
Exam ModeOnline/Offline
Affiliated Govt of India

 

cch course kaha se kare, cch certificate for cho, cch certificate downlaod, cch result 2025-26

Banner Image